प्रवासियों के कारण बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्याः सीएम
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी और रूद्रपुर में कोरोना से बचाव एवं राहत कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये दिशा निर्देश
प्रवासियों के कारण बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्याः सीएम
हल्द्वानी/रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज कहा कि प्रदेश में प्रवासियों के कारण कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी हैं प्रदेश में रहने वाले कोरोना मरीजों की संख्या ना के बराबर है। सीएम रावत आज हल्द्वानी और रूद्रपुर में कोरोना की रोकथाम के लिए किये गये इंतजामों का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने हल्द्वानी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। हल्द्वानी में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि दूसरे राज्यों से प्रवासियों के उत्तराखंड लौटने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार इस पर नजर बनाये हुए है। भारत सरकार से कोरोना टेस्ट के लिए लैब बढ़ाने की मांग की गयी है। जल्द ही प्रदेश में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या और बढ़ जायेगी। सीएम का कहना है कि प्रदेश में रहने वालों में कोरोना की संख्या ना के बराबर है। कोविड 19 में बचाव एवं राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान सीएम रावत ने प्रवासियों को ठहराने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से बात कर उनका हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात करने के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। इस बीच मुख्यमंत्री को स्टेडियम से सीधे सर्किट हाउस के लिए निकलना था लेकिन अचानक वह स्टेडियम की व्यवस्था का जायजा लेने लगे। हालांकि अधिकारियों ने पहले ही पूरी व्यवस्था चाक चैबंद रखी थी। सर्किट हाउस पहुंचने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना से बचाव एवं राहत कार्य के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि टेस्टिंग, सेनेटाइजेशन तथा क्वारेंटाइन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संकट काल में ग्राम प्रधानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन को उनकी हर संभव मदद के लिए कहा गया। ताकि बाहर से आने वाले हमारे भाई-बहनों को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। कोई भी भूखा न सोए इसके लिए हम प्रयासरत हैं। दोपहर को हैलीकाॅप्टर से रूद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राधा स्वामी सत्संग घर पहुंचकर प्रवासियों के ठहरने और उनकी स्वास्थ्य जांच के लिए किये गये इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर, रिलीफ कैम्प के साथ ही लंगर हाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस बाद में उन्होंने मेडिकल कालेज का भी जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। रूद्रपुर में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव उत्पल कुमार, स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी, सांसद अजय भट्ट, विधायक राजकुमार ठुकराल, पुष्कर सिंह धामी, राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिंदरजीत सिंह, सुनील तलवार, हरीश सेतिया, भारत भूषण चुघ आदि भी मौजूद थे।