उत्तराखंड में कोरोना के चार और पाॅजिटिव,321 पहुंचा आंकड़ा

0

उत्तराखंड में कोरोना के चार और पाॅजिटिव,321 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून (उद संवाददाता) प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को सुबह प्रदेश में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं, जिनमें तीन हरिद्वार और एक टिहरी से है। प्रदेश में संख्या अब बढ़कर 321 पहुंच गयी है। आज मिले मरीजों में एक मरीज रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है, जो 21 मई को मुंबई से आया था और उसका सैंपल उसी दिन जांच को भेजा गया था। इसके अलावा लंढौरा के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही लोग 21 मई को पंजाब से आए थे। हरिद्वार में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन अब तीनों ही जगह को सील करने की तैयारियों में जुट गया है। वहीं, टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 21 साल का युवक बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब युवक को नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। युवक 21 मई को मुंबई से टिहरी आया था, जिसके बाद अब टिहरी जिले में कुल 10 सक्रिय केस हो गए हैं।इससे पहले रविवार को प्रदेश में 73 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें अधिकांश हालिया दिनों में मुंबई, दिल्ली व अन्य राज्यों से लौटे प्रवासी शामिल हैं। संक्रमितों में चार अन्य राज्यों के लोग भी शामिल हैं। वहां इनके बारे में सूचित कर दिया गया है। पांच दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या सौ के पार हुई थी। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण किस कदर बढ़ रहा है। कोरोना के लिहाज से लॉकडाउन-3 से पहले तक उत्तराखंड में स्थिति नियंत्रण में दिख रही थी। प्रवासियों की आमद बढने के साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की तादाद भी कई गुना बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को 1016 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली। जिनमें 943 निगेटिव व 73 मामले पॉजिटिव मिले। इनमें सर्वाधिक 32 मामले जिला नैनीताल के थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.