उत्तराखण्ड में कोरोना के दो और मरीज बढ़े, 148 पहुंची संख्या
उत्तराखण्ड में कोरोना के दो और मरीज बढ़े, 148 पहुंची संख्या
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कल एक ही दिन में चैदह मामले सामने आने के बाद आज दो और मामले सामने आये हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब 148 पहुंच गया है। आज रूडकी में दो कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हरिद्वार जिले में अब कोरोना के मरीजों का आंकड़ा दस पहुंच गया है। रूडकी में जिस युवती में कोरोना की पुष्टि हुई है वो कुछ समय पहले ही दिल्ली से लौटी थी जिसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटीन कर रखा था। दूसरा युवक लंढोरा कस्बे का निवासी है जो बीती 14 मई को महाराष्ट्र से अपने घर लौटा था डाॅक्टरों ने उसे भी होम क्वारंटीन कर रखा था। दोनों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन ने मौके पर डेरा डाल लिया है। अब दोनों स्थानों को सील करने की कार्यवाही की जा रही है। उध्र दोनों मामले सामने आने से स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है। अब दोनों परिवार के लोगों के सैम्पल भी जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। प्रशासन दोनों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित करने में जुट गया है।