पहाडी जिलों में पहुंचा कोरोना वायरस,प्रवासी की मौत से हड़कंप
होम क्वारंटाईन में एक और प्रवासी की मौत से हड़कंप
देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज प्रदेश में क्वारंटाईन एक व्यक्ति की मौत हो गई। जो चिंता का विषय बनी हुई है। मृतक व्यक्ति का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिये भेजा गया है। ताकि मौत की वजह पता चल सके। क्वारंटाईन किये गये लोगों में अब तक कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है। क्वारंटाईन के दौरान अलग अलग जगहों पर हुई तीनों की मौत कई सवाल खड़े कर रही है। आज जिस व्यक्ति की मौत हुई है,वह पौड़ी जिले के पाबौ ब्लाॅक के पीपली गांव में होम क्वारंटाईन में था। वह 10 मई को गाजियाबाद से लौटा था। क्वारंटाईन किये गये लोगों में अब तक दो व्यक्ति और एक महिला की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें बागेश्वर में चार, नैनीताल व उत्तरकाशी में तीन-तीन और हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में दो-दो मामले आए हैं। देहरादून व अल्मोड़ा में एक-एक केस मिला है। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है। कुल आकड़ों में दिल्ली व पंजाब में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड में इलाज कराने वाले दो अन्य लोग भी शामिल हैं। उत्तराखंड में प्रवासियों की आमाद से लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली, मुंबई गुजरात आदि राज्यों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंचने वाले प्रवासियों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। प्रदेश के ग्रीन जोन घाषित जनपदों में भी कोरोना के मामले आये है। अब तक प्रदेश में 146 कोरोना संक्रमंण के मामले सामने आ चुके है जिसमें से अभी तक 56 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें उत्तरकाशी का मरीज गुरुवार को डिस्चार्ज हुआ है।