बड़ी खबर- प्रदेश में तीन और मिले कोरोना पाॅजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 96
बड़ी खबर- प्रदेश में तीन और मिले कोरोना पाॅजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 96
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना के तीन मामले और सामने आये है। इससे पूर्व 1 कोरोना संक्रमण का मामला सुबह आया था। आज कोरोना संक्रमण के कुल 4 नये मामले सामने आ चुके है। स्वास्थ विभाग द्वारा शाम सात बजे जारी कोरोना बुलेटिन में देहरादून,नैनीताल और उत्तर काशी में एक-एक कोरोना पीड़ित की पुष्टि की गई है। जिसमें देहरादून जिला निवासी 35 वर्षीय एक युवक,नैनीताल जिला निवासी 20 वर्षीय युवती और उत्तरकाशी जिला निवासी 23 वर्षीय युवक शामिल है। बताया जाता है कि देहरादून का युवक मुम्बई से आया था। जबकि नैनीताल जिला निवासी युवती नई दिल्ली से आई बताई जा रही है। जबकि उत्तरकाशी का युवक गुडगांव से आया था। प्रशासन द्वारा तीनों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। इससे पूर्व आज देहरादून निवासी 60 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजिटिव मिली थी। यह महिला मुम्बई से लौटी थी। अब प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 96 पर पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह में ही अब तक दो दर्जन से अधिक प्रवासियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इससे सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है। अब तक सबसे ज्यादा देहरादून और उधम सिंह नगर लौटे प्रवासियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। आज से लाॅकडाउन का चैथा चरण शुरू हो चुका है। जिसमें अब और रियायतें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में प्रवासियों के कारण लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अगर रियायतें और बढ़ाई गयी तो कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी और इजाफा हो सकता है।