उत्तराखण्ड में लाॅक डाउन 4 के लिये जारी हुई गाईड लाईन

0

उत्तराखण्ड में लाॅक डाउन 4 के लिये जारी हुई गाईड लाईन
देहरादून(उद ब्यूरो)। सरकार द्वारा लाॅक डाउन 4 के लिए गाइड लाईन जारी कर दी गई है। प्रदेश का कोई जिला अब रेड जोन में शामिल नही है। सरकार द्वारा छह जिलों को आरेंज और सात जिलों को ग्रीन जोन घोषित किया गया है। उत्तराखंड सरकार द्वारा लॉक डाउन 4 के लिए जारी गाइडलाइन-
1.मॉल सिनेमा घर,शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद।
2.ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी।
3.स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकता है खेलों का आयोजन।
4.सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित।
5.सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 4.00 बजे तक पुरानी व्यवस्था के मध्यनजर ही रहेगा लोक डाउन 4।
6.शाम 7.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक रहेगा पूर्णता लॉक डाउन।
7.हल्द्वानी,रुद्रपुर,काशीपुर,हरिद्वार,देहरादून,कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन ओड इवन के तरीके से होगा।
8.उत्तराखंड में ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में सभी दुकानें सुबह 7.00 बजे से लेकर शाम 4.00 बजे तक खुलेगी ।
9.सरकारी ऑफिस 10.00 बजे से 4.00 बजे तक खुलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.