सूरत से 1595 प्रवासियों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन

0

लालकुंआ(उद संवाददाता)। आखिरकार उत्तराखंड के 1595 प्रवासी यात्रियों को लेकर स्पशेल ट्रेन सूरत से लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंच गई है। सभी प्रवासियों को राज्य सरकार द्वारा गुजरात के सूरत से एक स्पेशल ट्रेन द्वारा लाया लालकुआं रेलवे स्टेशन लाया गया है। अब रोडवेज बसों के माध्यम से प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन व रेलवे विभाग आरपीएफ के साथ ही पुलिस प्रशासन व्ययवस्था में जुटा हुआ है। जबकि स्वास्थ्य विभाग टीम भी यात्रियों की स्क्रीनिग मे जुट गया है। जानकारी के अनुसार 61 बसों के माध्यम से प्रवासियों को उनके गन्तव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई है। आज उत्तराऽंड के प्रवासियों में अल्मोड़ा के 197, उधम सिंह नगर के 35, बागेश्वर के 417, चंपावत के 116, चमोली के 131, देहरादून के 17, हरिद्वार के 14, पिथौरागढ़ के 336, उत्तरकाशी के 14, नैनीताल के 125, रुद्रप्रयाग 51, टिहरी गढ़वाल के 86 और पौड़ी गढ़वाल के 56 लोग सहित कुल 1595 प्रवासी उत्तराखंड पहुंच गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.