रिश्तेदारी में खुरपिया फार्म भी पहुंचा था कोरोना संक्रमित युवक
खुरपिया के लोगों में मचा हड़कम्प, 104 पर सूचना के बावजूद नहीं ली गयी सुध
रिश्तेदारी में खुरपिया फार्म भी पहुंचा था कोरोना संक्रमित युवक
किच्छा(उद संवाददाता)। किच्छा के वार्ड नं0 तीन सिसई में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक अपनी रिश्तेदारी मे ंखुरपिया फार्म भी गया था, उसके पॉजिटिव पाये जाने के बाद खुरपिया फार्म के लोगों में भी हड़कम्प मचा हुआ है। प्रशासन ने एहतियातन सिसई की एक गली को तो सील कर दिया है लेकिन खुरपिया फार्म में युवक जिस जगह अपनी रिश्तेदारी में गया था वहां फिलहाल एहतियातन कोई कदम नहीं उठाया गया है और न ही उसके किसी रिश्तेदार को क्वारंटीन किया गया है।
बता दें जिले में गत दिवस दो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इनमें से एक काशीपुर के गुलड़िया में जबकि दूसरा किच्छा के वार्ड तीन सिसई का रहने वाला है। वह गुरूग्राम से लौटा था। युवक किराये के मकान में रहता है। उसके साथ उसके माता पिता के अलावा तीन अन्य भाई बहन भी रहते हैं। सभी को प्रशासन ने आईसोलेट कर दिया है। युवक को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद किच्छा में हड़कम्प मचा है। प्रशासन ने एहतियातन युवक के संपर्क में आये आस पास के 16 लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया है। साथ ही सिसई गांव की जिस गली में युवक का किराये का घर है उस गली को सील कर दिया गया है। बताया जाता है कि जांच रिपोर्ट आने से पहले उक्त युवक खुरपिया फार्म स्थित अपनी ननिहाल भी गया था वहां पर उसने एक दो दिन बिताये थे और कई लोगों के संपर्क में भी रहा था। होम क्वारंटीन किया गया यह युवक अपने घर और रिश्तेदारों के साथ साथ तमाम लोगों के संपर्क में आया था जिन्हें चिन्हित करना अब प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ननिहाल में जहां पर युवक गया था वहां के लोगों में अब हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन उसके निवास वाले क्षेत्र में तो एहतियातन कई कदम उठा रहा है। मसलन कई लोगों को आईसोलेट और कई लोगों को क्वारंटीन किया गया है साथ ही गली भी सील कर दी गयी है लेकिन युवक खुरपियां में जहां पर अपनी रिश्तेदारी में गया था वहां पर एहतियातन फिलहाल कोई कदम नहीं उठाये गये हैं। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव के ही जागरूक लोगों ने इस सम्बंध में समझदारी दिखाते हुए 104 पर फोन करके पूरी जानकारी दी लेकिन ग्र्रामीणों की समझदारी कोई काम नहीं आयी। ग्रामीण ने 104 पर फोन करके बताया कि जो युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह खुरफिया फार्म में अपनी रिश्तेदारी में आया था इसके बावजूद उस घर के लोग न तो क्वारंटीन हुए हैं और न ही उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए कोई सैंपल लिये गये हैं। पूरी जानकारी लेने के बाद 104 पर फोन अटेंड करने वाली महिलाकर्मी ने उन्हें 112 पर फोन करने की सलाह दी और सम्बंधित किसी भी व्यक्ति को कोरोना जैसे कोई लक्षण होने की स्थिति में उनसे संपर्क करने को कहा। कुल मिलाकर कोरोना पॉजिटिव पाये गये किच्छा निवासी युवक ने कई लोगों की नींद उड़ा दी है।