उधमसिंहनगर और नैनीताल में 3 नये कोरोना मरीज, आंकड़ा 91 पहुंचा

उत्तराखण्ड में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 91 पहुंचा

0

उत्तराखण्ड में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 91 पहुंचा
देहरादून(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य में 3 कोरोना संक्रमण के मामले और सामने आये है। इससे पूर्व आज छह मामले पहले आ चुके है। अब प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 91 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात नौ बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में तीन और नये मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार रात नौ बजे जारी बुलेटिन में कोरोना के दो मामले उधमसिंहनगर जिले के जसपुर क्षेत्र के  है। दोनों की उम्र लगभग 41 वर्ष और 23 साल है। जबकि एक मामला नैनीताल जिले का है। जिसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। प्रदेश में केवल आज ही नौ मामले सामने आ चुके है। इनमें से 3 केस देहरादून, 1 मंसूरी, 1 नैनीताल जिले में और चार केस उधम सिंह नगर जनपद में मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 91 हो गयी है। देहरादून जनपद से कई मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स में भेजे गये थे। इनमें आज देहरादून के तीन और मसूरी का एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। वहीं उधम सिंह नगर से प्राप्त खबर के मुताबिक जिले में दो सुबह और दो शाम को कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 20 हो गयी है। उधमसिंह नगर में आज रूद्रपुर और काशीपुर में एक-एक केस तथा जसपुर क्षेत्र में 2 केस मिले है। आज 4 नये मामले सामने आने के बाद अब उधमसिंहनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गयी है। जबकि प्रदेश में कुल सख्या 91 हो चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.