उत्तराखंड में आज छः कारोना पाॅजिटिव,आकड़ा पहुंचा 88

4 केस देहरादून और 2 केस उधम सिंहनगर में सामने आये

1

4 केस देहरादून और 2 केस उधम सिंहनगर में सामने आये
देहरादून/रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। आज छह और नये केस सामने आने से प्रदेश में हड़कम्प मच गया है। इनमें से 3केस देहरादून, एक मंसूरी में जबकि दो केस उधम सिंह नगर जनपद में मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 88 हो गयी है। देहरादून जनपद से कई मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स में भेजे गये थे। इनमें आज देहरादून के तीन और मसूरी का एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। वहीं उधम सिंह नगर से प्राप्त खबर के मुताबिक जिले में आज दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 18 हो गयी है। उधमसिंह नगर में आज एक केस रूद्रपुर में तो दूसरा केस काशीपुर में मिला है। रूद्रपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव किच्छा निवासी बताया जा रहा है। उधमसिंह नगर में दो दिन पहले खेड़ा निवासी दस वर्षीय बालिका और खटीमा के दो युवक कोरोना पॉजिटव पाये गये थे। तीनों हाल ही में बाहर से सफर करके यहां पहुंचे थे। आज जिले में पुनः दो केस सामने आये हैं। इनमें एक केस काशीपुर का तो दूसरा रूद्रपुर का है। काशीपुर के कोरोना नोडल अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी ने बताया कि काशीपुर में आज पॉजिटिव मिला युवक ग्राम गुलड़िया का निवासी है। वह दो दिन पहले ही मुम्बई से यहां आया था। काशीपुर पहुंचते ही उसे बॉर्डर से राजकीय अस्पताल में आइसोलेट कर सेंपल हल्द्वानी भेजा गया था आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वहीं रूद्रपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव किच्छा के बंडिया क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही वह गुड़गांव से रूद्रपुर आया था उसे बार्डर पर चेकिंग के दौरान जांच पड़ताल के बाद आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया था। युवक का सेंपल जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया था जो आज पॉजिटिव पाया गया।आज दो नये मामले सामने आने के बाद अब उधमसिंहनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गयी है इनमें से 14 एक्टिव केस हैं। जबकि प्रदेश में कुल सख्या 88 हो चुकी है।

1 Comment
  1. Ahmad says

    Sir
    quarantine gharo me na kake bahar school ya other places pr kra dijiyega..
    Bahar s aaye log hi positive aa rhe hn..Plz

Leave A Reply

Your email address will not be published.