किसानों और गरीबों के लिए आज हो सकते हैं बड़े एलान
शाम 4 बजे वित्त मंत्री की दूसरी प्रेस काॅन्फ्रेंस
नई दिल्ली(उद संवाददाता)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे फिर मीडिया से मुखातिब होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के एलान के तहत कल उन्होंने पहली प्रेस काॅन्Úेंस में खास तौर पर एमएसएमई के लिए कुल 6 एलान किए गए थे। इसके अलावा एंप्लाई प्रोविडेंट फंड के योगदान को लेकर एलान किए गए और डिस्काॅम को लेकर भी राहत देने वाली घोषणाएं की गईं। कल उन्होंने जो एलान किए वो करीब 6 लाख करोड़ रुपये की कुल कीमत के थे और रिपोट्र्स के मुताबिक आरबीआई और सरकार के पहले के किए गए एलानों को मिला दें तो करीब 7 लाख करोड़ रुपये के कदम उठाए जा चुके हैं। इस तरह देखा जाए तो अब तक करीब 13 लाख करोड़ रुपये के ऐलान किए जा चुके हैं। अब मध्यम वर्ग और किसानों, गरीबों के हिस्से में क्या आएगा इसको लेकर आज दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस काॅन्फ्रेंस करने वाली हैं।