पीएम मोदी ने जीता देशवासियों का दिल, 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

0

पीएम मोदी ने जीता देशवासियों का दिल, 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। इसके साथ ही लाॅकडाउन भी जारी रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन पार्ट-4 नियमों के साथ जारी रहेगा और नियमों की जानकारी 18 मई से पहले दी जाएगी। देशवासियों को सम्बोधित करते हुये श्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का ये युग, हर भारतवासी के लिए नूतन प्रण भी होगा, नूतन पर्व भी होगा. अब एक नई प्राणशक्ति, नई संकल्पशक्ति के साथ हमें आगे बढ़ना है. आत्मनिर्भरता हमें सुख और संतोष देने के साथ-साथ सशक्त भी करती है. 21वीं सदी,भारत की सदी बनाने का हमारा दायित्व, आत्मनिर्भर भारत के प्रण से ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का चैथा पार्ट पूरी तरह नए रंग-रूप वाला होगा। जिसमें नए नियम होंगे। राज्य से जो नये सुझाव मिल उनको ध्यान में रखा गया है। पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में हर चीज पर बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति, भारत के संस्कार, उस आत्मनिर्भरता की बात करते हैं जिसकी आत्मा वसुधैव कुटुंबकम है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत जब आत्मनिर्भरता की बात करता है, तो आत्मकेंद्रित व्यवस्था की वकालत नहीं करता। भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख,सहयोग और शांति की चिंता होती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.