कोरोना पीड़ित के साथ आया पालतू कुत्ता भी क्वारंटीन

0

बाजपुर। बाजपुर में कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। ट्रक का चालक किन किन लोगों से मिला था इसकी पड़ताल की जा रही है। चालक के साथ आये परिचालक को बाजपुर स्थित अमर पैलेस में बने क्वारंटाइन सेन्टर में भर्ती करा दिया गया है। बताया जाता है कि ट्रक में चालक और परिचालक के साथ एक पालतू कुत्ता भी था। कहीं कोरोना वायरस का संक्रमण कुत्ते तक न पहुंचा हो इसी आशंका के चलते कुत्ते को भी परिचालक के साथ क्वारंटाईन किया गया है। साथ ही प्रशासन द्वारा ट्रक चालक की पूरी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। प्रशासन ट्रक चालक जिस क्षेत्र से माल लेकर चला था वहां के प्रशासन से भी सम्पर्क में है। ताकि कोरोना पीड़ित के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटीन किया जा सके। वही बाजपुर क्षेत्र में कोरोना का एक ओर मामला सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों में हड़कम्प मचा हुआ है। यहां बता दे कि आज जिस ट्रक चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है वह पंजाब से बाजपुर में सरिया लेकर आया था। उसका सैंपल फतेहगढ़ में लिया गया था जो आज जांच में पॉजिटिव मिला है। वह आज बाजपुर में बेरिया दौलत रोड पर स्थित सरिया की दुकान में सरिया पहुंचाने आया था। इसी बीच फतेहगढ़ में उत्तफ़ ट्रक चालक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो आनन फानन में बाजपुर के सरिया डीलर के साथ ही प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी। जिससे प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसडीएम एपी बाजपेई, सीओ दीप शिखा अग्रवाल और एसएसआई महेश काण्डपाल स्वास्थ्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आनन फानन में ट्रक चालक को बाजपुर से पूरे एहतियात के साथ सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेज दिया गया। साथ ही ट्रक चालक के साथ आये परिचालक को बाजपुर स्थित अमर पैलेस में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया। उसके साथ ही पालतू कुत्ता भी था, उसे भी प्रशासन ने क्वारंटीन कर दिया है। प्रशासन परिचालक का भी सेंपल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है। प्रशासन अब उन लोगों की भी छानबीन में जुटा है जो ट्रक चालक के संपर्क में आये थे। बताया जाता है कि फतेहगढ़ प्रशासन ने ट्रक चालक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद इसकी सूचना ट्रक चालक को भी दे दी थी और उसे किसी के संपर्क में न आने की हिदायत दी थी जिस पर ट्रक चालक बाजपुर में कहीं नहीं रूका और न ही ट्रक से उतरा। उसने अपने आपको ट्रक में ही क्वारंटीन कर लिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.