मंदिर में हुई चोरी का जल्द हो सकता है पर्दाफाश

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। मोहल्ला आर्य नगर स्थित सिद्धपीठ मां चामुंडा देवी मंदिर में चार दिन पूर्व छत काटकर हुई सनसनीखेज चोरी का पुलिस जल्द पर्दाफाश कर सकती है। इस मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लग चुके हैं। गौरतलब है कि बीते 6 मई को अज्ञात चोरों ने मोहल्ला आर्य नगर स्थित सिद्धपीठ मां चामुंडा देवी मंदिर के छत की फाइबर शीट काटकर मंदिर में घुस गए। चोरों ने मंदिर का सामान खड़ा लेते हुए वहां से चांदी का गदा दानपात्र से हजारों की नकदी पीतल तांबे की भगवान की मूर्तियां हवन का ताम्रपत्र आदि समेत लिया और मौके से फरार हो गए। घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने मंदिर के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह दूसरी ओर घुमा दिया और डीवीआर के तार उखेड़ दिये। लेकिन इसके बाद भी वह कानून की पकड़ से बच नहीं सके। पुलिस ने चोरों को ढूंढ निकाला है। इस मामले में कोतवाली पुलिस शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ कर रही है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस के शक की सुई शाकिर मंगूरा के इर्द-गिर्द भी तेजी से घूम रही है। मंगूरा लगभग दस दिन पूर्व जेल से जमानत पर छूटकर आया है। बताया जा रहा है कि मंगूरा पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.