कुमायूं में भी जल्द बनेगा एम्सःचौबे

केंद्रीय स्वास्थ्यराज्यमंत्री चौबे ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया

0

रुद्रपुर।केंद्रीय स्वास्थ्यराज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि केंद्रस रकार का प्रयास है कि पूरे देश में मेडिकल कालेज का जाल बिछाया जाये। देश के हर भू-भाग में एम्स खोले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में दो एम्स चलाये जा रहे हैं और जल्द ही केंद्र सरकार कुमायूं में भी एम्स की स्थापना करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्यराज्य मंत्री विधायक राजेश शुक्ला के आग्रह पर आज पंतनगर एअरपोर्ट पहुंचे जहां से वह पं- राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कालेज पहुंचे जहां उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। श्री चौबे के यहां पहुंचने पर महिला मोर्चा व भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय स्वास्थ्यराज्यमंत्री चौबे ने कहा कि पं- राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा जायेगा ताकि इस मेडिकल कालेज के लिए केंद्र सरकार हर सम्भव मदद कर सके। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कालेज के निर्माण से तराई में ही नहीं बल्कि उत्तराखण्डमें भी चिकित्सकों की कमी दूर होगी। क्योंकि इस मेडिकल कालेज सेनये चिकित्सक बनकर तैयार होंगे जो तराई के साथ साथपूरे राज्य में अपनी सेवाएं देंगे। श्री चौबे ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से अनेक मेडिकल कालेज बनाये जा रहे हैं। कई स्थानों पर सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल तैयार किये जा रहे हैं जिनकी संख्या करीब 25 है और इसके लिए केंद्र सरकार 250 करोड़ रूपए खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है और इसके लिए पूरे देश में वृहद प्रयास किये जा रहे हैं। श्री चौबे ने रोडवेज के सामने पं- राम सुमेर शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जिला अस्पताल में चिकित्सकों की एक बैठक भी ली। इस दौरान उत्तम दत्ता, सुरेश कोली, रोहित कालड़ा, विपिन जल्होत्र, राजेश तिवारी, पप्पू दुआ, हरीश पंत, बलजीत गाबा, मकेश गुप्ता, नरेंद्र ठुकराल, अविनाश ठुकराल, अविनाश गुप्ता, फुदेना साहनी, हरीश शर्मा, रविकांत वर्मा, पप्पू रंधावा, किरन राठौर, श्वेता मिश्रा, मीना गुसाईं, महेंद्री शर्मा, लता सिंह, दया डसीला, सचिन शुक्ला, मनीष शुक्ला, उत्पल दीक्षित, धर्मेन्द्र शर्मा, रितु चराया, प्रतिभा रघुवंशी, लता चौहान, विकास शर्मा, तरूण दत्ता आदि मौजूद थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचने से कुछ देर पहले आई सफाई की याद
रूद्रपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के आज यहां निर्माणा
धीन मेडिकल कालेज में दौरे से ठीक पहले प्रशासन को वहां सफाई करने की याद आई। आनन फानन में कुछ देर पहले ही वहां उगी झाड़ियों को साफ कराया गया। बताया जाता है कि केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे के आगमन का कार्यक्रम तीन दिन पहले ही जारी हो चुका था। निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निर्माण पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से धनराशि स्वीकृत कराने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन ने मंत्री के आगमन को लेकर यहां कोई तैयारियां नहीं की। बताया गया है कि आज जब केंद्रीय मंत्री पंतनगर पहुंच चुके थे उसके बाद आनन फानन में मेडिकल कालेज परिसर में सफाई कराई गई। वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था आनन फानन में झाड़ियों को भी कटवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.