आतंकवादियों ने अब बडगाम में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से किया हमला

0

जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की नापाक हरकते जारी है। मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये थे। जबकि शुक्रवार को सेना के दो जवान और शनिवार को सेना के कर्नल समेत पांच जवान शहीद हो गये थे।आज लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए बडगाम जिले के पाखेरपोरा एरिया में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से अटैक कर दिया. हमले में सीआरपीएफ की 181वीं बटालियन के दो जवान और चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. घायलों को पाखेरपोरा के सब-डिस्ट्रिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि 6 घायलों को अस्पताल में लाया गया था जिसमें दो सुरक्षाकर्मी और चार नागरिक हैं. चार नागरिकों को बेहतर उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है. सीआरपीएफ के पीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि मंगलवार को पाखेरपोना के मार्केट में एक राशन डेपो के पास आतंकियों ने ग्रेनेड हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं जबकि 4 नागरिकों की हालत गंभीर है. इस बीच, सीआरपीएफ, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.सीमा पार से घुसपैठ और भारतीय सेना के कैंप को निशाना बनाने के बाद अब घाटी के बैंकों को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया है. पिछले तीन दिनों के भीतर घाटी में 4 बार बैंकों में लूटपाट हो चुकी है. बुधवार को पुलवामा में हथिबारबंद आतंकियों ने एक बैंक से 5 लाख रुपए की लूट की. इससे दो दिन पहले भी कुलगाम में आतंकी 2 घंटे में 2 बार बैंक लूटने में कामयाब रहे. यहां से आतंकियों ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को निशाना बनाकर उससे हथियार छीनकर भी ले गए.हाल ही में आतंकियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में जारी किया है. वीडियो में करीब 30 आतंकियों को परेड करते दिखाया गया है. घाटी में आशांति फैलाने के मकसद से आंतकियों को ये ग्रुप घुसपैठ कर चुका है. सुरक्षा एजेंसियों को मानना है कि अब आतंकी छोटे समूहों में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की बजाय बड़ी तादाद में हमला कर रहे हैं. जिनसे निपटना सुरक्षा एजेंसियों के लिए और भी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.