बेहड़ को गांव में जाने से रोका,पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम

0

बेहड़ को गांव में जाने से रोका,पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गत रात्रि मलसा गिरधरपुर में हुए गोलीकांड के बाद आज मामले की जानकारी लेने मलसा जा रहे पूर्व काबीना मंत्री तिलकराज बेहड़ को पुलिस ने गांव पहुंचने से पहले ही रोक लिया। रात्रि ग्राम मलसा में हुए गोलीकांड के बाद आज प्रातः 11 बजे पूर्व मंत्री तिलकराज बेेहड़ ग्राम मलसा गिरधरपुर में घटना की जानकारी लेने जा रहे थे। इस बीच गांव पहुंचने से पहले ही रास्ते में एएसपी देवेंद्र पिंचा ,कोतवाल कैलाश भट्ट, ट्रांजिट कैम्प थाना अध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बेहड़ को रोक दिया। इसे लेकर करीब एक घंटे तक बेहड़ की पुलिस के साथ जद्दोजहद चलती रही। बेहड़ का कहना था कि वह मलसा उनका पैतृक गांव है। वह घटना की जानकारी लेने के लिए गांव जा रहे हैं। लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी और उन्हें वापस भेज दिया। इससे पूर्व रात में घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री बेहड़ ने जिला अस्पताल में घायलों का हाल भी जाना। बेहड़ ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए हमलावरों को शीघ्र गिरफ्रतार करने की मांग की है। बेहड़ ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए गिरफ्रतारी न होने पर गांव के लोगों के साथ धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.