उत्तराखण्ड में एक और महिला कोरोनो पॉजिटिव, 52 हुई संख्या
ऋषिकेश(उद सहयोगी)। प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक और मरीज मिला है। अब मरीजों की संख्या 52 हो चुकी है। अिखल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्घ्स) ऋषिकेश में भर्ती न्यूरो पेशेंट नैनीताल निवासी एक महिला में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक एम्स में 22 अप्रैल से भर्ती एक महिला का यहां आईसीयू में उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैनीताल निवासी इस 56 वर्षीय महिला को ब्रेन स्ट्रोक के बाद इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत थी। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इस मामले में सभी आवश्यक कदम एम्स प्रशासन उठा रहा है। ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व यहां के नर्सिंग अधिकारी कि रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। एम्स परिसर में ही दूसरा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। इसके साथ एम्स में उसके संपर्क में आए छह चिकित्सकों सहित 22 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया था। इतना ही नहीं बीस जिस घर में युवक रहता है, उसमें रहने वाले चार लोगों सहित पड़ोस के दो दुकानदारों व एक दूध सप्लायर सहित सात अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन में भेजा गया था। उधर कोरोना संक्रमित नर्सिंग अधिकारी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सोमवार को एम्स की ओर से संकायाध्यक्ष अस्पताल प्रशासन प्रो- यूबी मिश्र ने बताया कि नर्सिंग ऑफिसर की स्थिति में धीरे धीरे सुधार हो रहा है, उसे आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकीय निगरानी में रऽा गया है। यूरोलॉजी आइपीडी वार्ड को क्वारंटाइन वार्ड घोषित कर दिया गया है, साथ ही इस वार्ड से जुड़े सभी सीनियर व जूनियर रेजिडेंट्स चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, अन्य स्टाफ व मरीजों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है।