बिग ब्रेकिंग-26 अप्रैल से उत्तराखंड के नौ जनपदों में सभी अस्पताल खोलनेे का ऐलान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने दी बड़ी राहत, कैबिनेट की उपसमिति देगी आर्थिक नुकसान की रिपोर्ट
देहरादून(उद ब्यूरो)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये देश में लागू सम्पूर्ण लाकडाउन पार्ट टू के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिये प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना संकट के बीच प्रदेश को हुए आर्थिक नुकसान की कैसे भरपाई कर सकते है,उद्योगों में नौजवानों को कैसे काम दे सकते है, किसानो, मजदूरो व ग्रामीणों को कैसे आत्मनिर्भर कर सकते है इन विषयों पर बुद्धिजीवियों के साथ आम जनता से सुझाव मांगे है। प्रदेश में लाकडाउन के बाद स्वरोजगार और आर्थिक विकास के लिये कैबिनेट की उपसमिति बनायी गई है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बनी इस समिति में राज्यमंत्री धनसिंह रावत और रेखा आर्य शामिल है। यह समिति सरकार को जनहित में अपने सुझाव देगी। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 26 अप्रैल से प्रदेश के ग्रीन कैटेगिरी में शामिल कुल नौ जनपदों में स्थित अस्पताओं को खोलने की छूट देने का ऐलान किया है। जनपदवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में आ रही परेशानी को देखते हुए इन जिलों में अब अस्पताल पूर्व की भांति लोगों का उपचार करेंगे। यहां अब लोग पूर्व की तरह अपना उपचार के लिये जा सकते है।मुख्यमंत्री के अनुसार कोविड-19 से संक्रिमति होने वाले मरीजों का उपचार सिर्फ प्रदेश के चार अस्पतालों में किया जा रहा है। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज, दून मेडिकल कालेज,रूद्रपुर स्थित मेडिकल कालेज,हरिद्वार में मेला अस्पताल में ही कोरोना के मरीजों का उपचार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह खुद प्रदेश के तमाम प्रवासियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से वार्ता करेंगे। विभिन्न वर्गो के लोगों से सुझाव लिये जायेगे। कोरोना महामारीसे निपटने के लिये सरकार हर संभव कार्ययोजना तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी प्रदेशवासी भारत सरकार की गाईडलाईन एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कर कोरोना महामारी को फैलने से रोक सकते है। गौर हो कि उत्तराखंड में रेड जोन में देहरादून,हरिद्वार और नैनीताल समेत आरेंज जिले में अल्मोड़ा शामिल है। पौड़ी और यूएसनगर जनपद कोरोना मुक्त हुए है।अन्य सभी जिले ग्रीन जोन में शामिल है।