राज्यमंत्री रेखा आर्य बोली- एक्सपायरी आटा बाटने का आरोप निराधार
खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जांच में वितरित आटे की गुणवत्ता सही
देहरादून/अल्मोड़ा ( उद ब्यूरो)। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राज्यमंत्री रेखा आर्य के पति के द्वारा क्षेत्रवासियों को एक्सपायरी आटा बांटने के आरोप पर राज्यमंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने मीडिया को जारी एक बयान में सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह महज अफवाह है।उन्होंने कहा कि अफवाहो को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा इसकी जांच करने पर वितरित आटे की गुणवत्ता सही एवं पूर्ण रूप से खाने योग्य पायी गयी।
उन्होंने कहा कि विपदा की इस घड़ी में अपने क्षेत्र के लोगो के दुख को अपना दुख समझते हुए मेरे पति गिरधारी लाल साहू द्वारा अपने निजी संसाधनो से राहत सामग्री लोगों को बाटी गयी,इसमे कुछ असामाजिक तत्वों ने यह गलत अफवाह फैलाई कि राहत सामग्री में वितरित किया जाने वाला आटा पुराना है,जबकि वास्तविकता यह है कि लॉक डाउन की स्थिति की वजह से तत्काल खाली व नए कट्टे उपलब्ध ना हो पाने के कारण मिल स्वामी द्वारा ताजे आटे को पुरानी तिथि के कट्टों में पैक किया गया। मैं एवं मेरे पति गिरधारी लाल साहू इन झूठी अफवाहों से विचलित होने वाले नही हैं बल्कि अब और तेजी से अपने परिवार रूपी क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए डटे रहेंगे और आप लोगो से भी अपील करती हूं कि अपनी इस बेटी बहन पर भरोसा रखें और ऐसे मन विचलित करने वाली अफवाहों पर भविष्य में भी कभी ध्यान न दें।