खुशखबरीः कोरोना मुक्त हुआ ऊधमसिंहनगर जिला, चार जमातियों को किया डिस्चार्ज
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। ऊधमसिंहनगर जिलावासियों के लिये खुशखबरी है। उत्तराखंड के तीन रेड जोन जनपदों के अलावा आरेंज जोन में शामिल पौड़ी, अल्मोड़ा के बाद अब उधम सिंह नगर भी कोरोना मुक्त हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के 1 अप्रैल को मिले चार जमातियों में कोरोना पॉजिटिव आये थे लेकिन अब दूसरी जांच में ये कोरोना निगेटिव आये हैं जिन्हें अब उनके घर भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जनपद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह समेत पुलिसकर्मियों,स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मियों द्वारा निरंतर सक्रियता से सरकार की गाईडलाईन का पालन किया गया है। जनपद उधम सिंह नगर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये युद्ध स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए कई बार आदेश जारी जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिये समुचित व्यवस्थाएं की गई। जनपद में कुल- 223 लोग रिलिफ कैम्प में हैं। जनपद को 10 सेक्टरों मे बांटा गया है। देशभर में बढ़ रही कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या के बीच ऊधमसिंह नगर में एक भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है। पिछले 14 दिन में जनपद से हल्द्वानी मेडिकल कालेज स्थित वायरोलॉजी लैब भेजे गये सभी सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। इससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद देश ही नहीं अन्य राज्यों में कोरोना पीड़ितों की संख्या में प्रतिदिन हिजाफा हो रहा है, लेकिन पिछले दिनों रुद्रपुर और बाजपुर में पकड़े गये चार जमातियों कोरोना पॉजिटिव मिले थे जिसके बाद अब दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है जो जनपद में कोरोना संक्रमितों की जांच रिपोर्ट राहत देने वाली है।