उत्तराखंड से बड़ी खबर-केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट अब 15 मई को खुलेंगे

0

देहरादून(उद ब्यूरो)। कोरोना वायरस की परिस्थितियों को देखते हुए अब केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खोले जायेंगे। जानकारी के अनुसार आज श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धामों के कपाट खुलने के संबंध में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान टिहरी के महाराजा श्री मनुजेंद्र शाह जी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की । इसके बाद महाराज ने कपाट खुलने की नई तिथि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब भगवान बदरीनाथ के कपाट 15 मई 2020 को प्रातः 4.30 बजे खुलेंगे। गाडु घड़ा परंपरा के लिए तिल का तेल निकालने के लिए 5 मई 2020 की तिथि तय की गई है। भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने का दिन एवं समय धार्मिक परम्परानुसार संबंधित धर्माचार्यों के साथ चर्चा के बाद ही निर्धारित किया जाएगा। गौर हो कि केदारनाथ के कपाट 29 अप्रैल और बदरीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खोलने की तिथि निर्धारित हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.