रूद्रपुर( उद संवाददाता)। उधमसिंहनगर जनपद में मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल एवं एसएसपी डा. बरिंदरजीत सिंह ने एक सराहनीय पहल की है। इनके निर्देश पर उधम सिंह नगर जिला प्रशासन और पुलिस ने मरीजों के लिए एक नई पहल करते हुए जनपद के अस्पतालों के चिकित्सकों का एक व्हाट्सप ग्रुप बनाया गया है। जिसमें जरूरतमंद मरीजों को पास के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। रेफर होने की दशा में अस्पताल ही पास जारी करेगा जिसके बाद मरीज प्रदेश के बाहर अपनी पसंद के किसी भी हॉस्पिटल में अपना इलाज करा पाएंगे। जिससे जरूरतमंद मरीजों और उसके परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी। जानकारी के अनुसार यदि गंभीर रोग से पीड़ित मरीज को प्रदेश के बाहर किसी भी बड़े अस्पताल में अपने इलाज कराने की जरूरत हो तो उसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह जिस अस्पताल में भर्ती है उस अस्पताल में संपर्क कर राज्य के बाहर किसी भी बड़े अस्पताल में जाने के लिए एक फार्म भरेगा। जिसे अस्पताल के प्रबंधक द्वारा प्रशासन को भेजा जाएगा। प्रशासन मरीज की गंभीर बीमारी को देखते हुए मरीज को कहीं भी जाने के लिए पास जारी करेगा जो अस्पताल से ही उपलब्ध होगा और अस्पताल द्वारा ही मरीज के परिजनों को पास जारी कर दिया जाएगा। यह पहल बीमारी से ग्रसित मरीजों और उनके परिजनों को राहत देने के उद्देश्य से की है ताकि मरीज को सही समय में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके और मरीज को लाँक डाउन जैसी विपरीत परिस्थितियों में अच्छा इलाज मिल सके।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.