ज्यादातर मुख्यमंत्री लाॅकडाउन बढ़ाने पर सहमत

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में हर रोज इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक देश में 7000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो काॅन्Úेंसिंग के जरिये बैठक कीं। बैठक में ज्यादातर राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लाॅकडाउन को बढ़ाए जाने की सहमती दी है। पीएम मोदी के साथ बातचीत में शुरुआती 11 मुख्यमंत्रियों में से 10 ने लाॅकडाउन बढ़ाने की मांग रखी है। इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लाॅकडाउन बढ़ाने के लिए सुझाव दिए हैं। केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर लाॅकडाउन आगे जारी रखने की मांग की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगी है। कोरोना संकट को देखते हुए 24 मार्च को देश में 21 दिन के लाॅकडाउन का ऐलान किया गया था। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लाॅकडाउन का आखिरी दिन 14 अप्रैल है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो काॅन्Úेंसिंग के जरिए बैठक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में देश में लाॅकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं, इस पर फैसला हो सकता है। इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की है। साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए राज्यों से सुझाव भी मांगे। पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो आप सभी के लिए 24’7 उपलब्ध है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी और निश्चित रणनीति के तहत चलेंगी, तब हम देश और देशवासियों को कोरोना संक्रमण से होने वाले नुकसान से बचा सकेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बैठक में 30 अप्रैल तक लाॅकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लाॅकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए। राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा। वहीं किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए। न रेल, न सड़क और न एयर ट्रांसपोर्ट। इस बैठक में पंजाब और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने भी देश में लाॅकडाउन को बढ़ाए जाने की मांग की। हालांकि, इस बैठक से पहले ही ओडिशा में 30 अप्रैल और पंजाब में एक मई तक लाॅकडाउन बढ़ाए जाने का फैसला लिया जा चुका है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में लाॅकडाउन बढ़ाए जाने के संकेत दे चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई है। सभी की जिंदगी बचाना सरकार की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश में स्थिति श्सामाजिक आपातकालश् के समान है। इसके लिए कड़े फैसलों की जरूरत है और हमें निरंतर सतर्क रहना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.