कोरोना आपदा से निपटने के लिए सरकार गंभीरःठुकराल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने जारी बयान में कहा कि सरकार पूरी तन्मयता हर क्षेत्र के जानकारों से सुझाव लेकर कार्य कर रही है । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट एवं हर विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में हर सम्भव कोशिशों में जुटे हुए हैं। श्री ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिसके लिए प्रदेश सरकार की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है । श्री ठुकराल ने कहा सभी मंत्रियों एवं विधायकों की सैलरी में 30 प्रतिशत की कटौती एवं आने वाले 2 वर्षों की विधायक निधि से 1 करोड़ की धनराशि कोविड 19 फंड में दिए जाने के ऐतिहासिक फैसले का वह तह दिल से स्वागत करते हैं। विधायक ठुकराल ने बताया कि इसके अलावा खाद्यान्न योजना अंतर्गत सभी नागरिकों को राशन उपलब्ध कराए जाने का भी निर्णय स्वागत योग्य है जिसमें अंत्योदय योजना में तीन महीने का 35 किलो राशन गेहूं चावल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा सफेद कार्ड धारकों को मुफ्त में 5 किलो चावल-दाल उपलब्ध उपलब्ध करवाया जायेगा। विधायक ठुकराल ने कहा कि अगले 3 महीनों में 40 लाख यूनिट वाले 10 लाख परिवारों के राशन को दुगना करते हुए 7.5किलो से 15 किलो वितरित किये जाने का भी निर्णय लिया गया है। जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं उन्हें राशन किट उपलब्ध करवाया जाएगा। विधायक ठुकराल ने कहा की कोविड 19 के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण हेतु सरकार के शासकीय प्रवक्ता एवं जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने बताया है कि उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विभाग ने टैक्नीशियन संवर्ग पदों हेतु कुल 347 पदों पर नियुक्ति का भी अहम निर्णय सरकार ने लिया है। इसके अलावा भी सरकार किसानों , असंगठित क्षेत्र के मजदूरों , व्यापारियों एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए निरन्तर अहम फैसले ले रही है। उत्तराखंड सरकार वैश्विक बीमारी करोना के रोकथाम हेतु प्रतिबद्ध है। विधायक ठुकराल ने सभी से सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए अपने परिवार के साथ घर पर ही रहने की अपील की है।