दीये और मोमबत्ती की रोशनी से जगमगाया हिन्दुस्तान
देशवासियों ने कराया ‘सामूहिक शक्ति’ का अहसास
देहरादून/रूद्रपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर आज रात्रि नौ बजे पूरा हिन्दुस्तान दीये और मोमबत्ती की रोशनी से जगमगा उठा। गली,मोहल्ला,कस्बा,गांव,नगर,शहर हर तरफ दीये और मोमबत्ती की रोशनी का नजारा देखते ही बनता था। पहाड़ी क्षेत्रों में दीये और मोमबत्ती की रोशनी टिमटिमाते तारों से कम नही लग रही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की थी। जिसका आज परिणाम यह हुआ कि देशवासियों ने एक साथ अपने घरों में दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जला कर सामूहिक शक्ति का परिचय कराया। देशवासियों की इस महाशक्ति का जागरण काबिले तारीफ था। प्रधानमंत्री की इस अपील को लोगों ने एक धार्मिक आयोजन की तरह मनाया। ग्रामीण क्षेत्रों,कस्बों और मौहल्लों में लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के आंगन को गाय के गोबर से लीपा भी गया। रात्रि नौ बजे पूजा अर्चना के साथ दीये और मोमबत्ती को प्रज्जवलित किया। इस दौरान लोगों ने आरती पूजा करते हुये कोरोना जैसी महामारी से भारत को मुक्त करने की अपने-अपने आराध्य भगवान से प्रार्थना भी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर देशवासियों ने जिस उत्साह के साथ अमल किया वह काफी सराहनीय है। लोगों के उत्साह से ऐसा लग रहा था कि अब भारत से कोरोना वायरस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इसका खात्मा होना लगभग तय है।