लॉकडाउन को लेकर गम्भीर नजर नहीं आ रहे लोग

0

शक्तिफार्म(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर ज्यादातर लोग अभी भी गंभीर नहीं है। राशन , सब्जी आदि की आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खुलने के साथ ही उमड़ रहे भीड़ पर सोशल डिस्टेंसिंग की अपील का कोई असर नही हो रहा है । इसी के चलते नगर पंचायत व पुलिस प्रशासन ने तहबाजारी क्षेत्र में लगने वाले सब्जी बाजार को स्थानांतरित कर बुधबार से नगर के नेहरू पार्क में शुरू कराया । प्रशासन द्वारा राशन ,फल ,सब्जी , दूध , मेडिकल आदि आवश्यक सेवा के अंतर्गत आने वाली दुकानों को प्रातः सात से एक बजे तक खोलने की परमिशन दी गई है । लेकिन इसी के साथ ही नगर के तमाम व्यापारी अपनी अपनी अन्य दुकानें भी खोलकर खुलेआम दुकानदारी में लगे हैं । डीएम व एसएसपी द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए लाकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। पुलिस व स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ताओ की मौके पर पहुंचकर की जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की अपील को लोग खुलेआम नजरअंदाज कर रहे है। शाम को भी लोग घरों से निकलकर बाजार एवम गांव की सड़कों में आ जा रहे है । इधर यातायात बंद होने के बावजूद लोगों का अन्य क्षेत्रें से शांतिपुरी के रास्ते नदी पार करके तिलियापुर होकर प्रतिदिन शक्तिफार्म क्षेत्र में दर्जनों दोपहिया वाहनों का खुलेआम आना जाना जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.