सूरजमल कालेज ने दुर्गम क्षेत्रें के लिए भेजा दो ट्रक राशन

0

रूद्रपुर/किच्छा। कोरोना वायरस से जंग में किच्छा स्थित सूरजमल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट भी अहम भूमिका निभा रहा है। कालेज ट्रस्ट की ओर से पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गरीब जरूरतमंदों के लिए लंगर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब कालेज ट्रस्ट की ओर से पौड़ी के दुर्गम क्षेत्रें में जरूरमंदों को राशन पहुंचाने के लिए दो ट्रक राशन पौड़ी के लिए भेजा है। बता दें बीते दिनों उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने उच्च शिक्षण संस्थानों से आपदा की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद का आहवान किया था जिस पर सूरजमल ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद में शिद्दत से जुटा है। कोरोना की रोकथाम के लिए सूरजमल कालेज में जहां आईसोलेशन वार्ड की सुविधा मुहैया करायी गयी है वहीं सुबह शाम जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराने का पुण्य कार्य भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सूरजमल ट्रस्ट की ओर से दो ट्रक राशन पौड़ी के लिए रवाना किया गया। राशन से भरे ट्रकों को ट्रस्ट के सचिव एसएन शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह राशन करीब एक हजार परिवारों को वितरित किया जायेगा। इसमें चावल, आटा, दाल, चायपत्ती, नमक, रिफाइण्ड, मिनरल वाटर आदि हैं। सचिव एसएन शर्मा ने बता कि दो दिन बाद दो और ट्रक राशन दुर्गम क्षेत्रें के लिए भेजा जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्रें में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने के लिए प्रशासन और कई सामाजिक संस्थायें जुटी हुयी हैं लेकिन ऐसे समय में दुर्गम इलाकों में भी कई लोगों के पास राशन नहीं पहुंच पा रहा है। इसी के मद्देनजर वह दुर्गम क्षेत्रें में भी राशन पहुंचाने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है आपदा की इस घड़ी में कोई भूखा न रहे। इस आपदा में उनके स्तर से जो भी संभव होगा वह मदद आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी गरीब जरूरतमंद अगर भोजन से वंचित हो तो वह उनके ट्रस्ट से संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर एसडीएम विवेक प्रकाश,वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुलाटी, अमन सिंह, ठाकुर मनोज कुमार, बीएन शर्मा आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.