ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दरोगा सस्पेंड

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने एक उपनिरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात कोई भी पुलिस कर्मी लापरवाही न बरते अन्यथा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने कई सीमाएं सील कर रखीं हैं। जिसमें रामपुर बॉडर भी शामिल हैै। इस सीमा पर उपनिरीक्षक संजीव कुमार तैनात थे। गत रात्रि एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने एएसपी देवेन्द्र पिंचा को फोन कर कहा कि वह सीमाओं का निरीक्षण करें। जिस पर एएसपी पिंचा निजी वाहन पर सादा कपड़ों में सवार होकर रामपुर बॉडर पहुंचे और उन्होंने आराम से रामपुर बॉडर पार कर लिया और वापस भी लौट आये। वहां तैनात एसआई संजीव कुमार ने पूछताछ के नाम पर सिर्फ औपचारिकता की। एएसपी ने इस मामले से एसएसपी को अवगत कराया। जिस पर एसएसपी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक संजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.