खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ध्यान
गदरपुर(उद संवाददाता)। कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का होना बहुत जरूरी है जिसका अनुपालन करने से हम खुद को और दूसरों को भी इस बीमारी की पकड़ में आने से बचा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रें में वर्तमान में सस्ता गल्ला विक्रेता ओं द्वारा राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी ध्यान रखते हुए जनता को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के अंतर्गत ग्राम सुख शांति नगर में सस्ता गल्ला विक्रेता सतपाल सुधा द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से राशन वितरण का कार्य आरंभ कराया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देते हुए सफेद रंग से गोल घेरे बना कर राशन कार्ड धारकों को उसमें खड़ा कराया गया और एक-एक करके सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण किया गया। शुरुआत में राशन लेने आने वाले राशन कार्ड धारकों को सफेद गोले में खड़ा होकर राशन लेना थोड़ा अटपटा जरूर लगा लेकिन कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का जरूरी होना उनके अंतर्मन को घर कर गया जिस पर उन्होंने अमल करते हुए सफेद गोल घेरे में खड़े होकर अपनी बारी के आने का इंतजार किया और खाद्य सामग्री लेकर अपने घरों को रवाना हो गए। राशन वितरण के दौरान ग्राम पंचायत धनपुर विजयपुर के पूर्व उप प्रधान जसपाल डोगरा, पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य विजेंद्र सक्सेना, वर्तमान ग्राम पंचायत सदस्य राजीव कुमार, अजीत शर्मा, ओम प्रकाश के अलावा सतपाल सिंह, अनूप सिंह एवं मन्नू सिंह समेत तमाम ग्राम वासियों द्वारा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में योगदान दिया गया और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोनावायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान राकेश गाबा, विश्वनाथ कुशवाह, हरेंद्र साना, घनश्याम ठाकुर, श्याम सिंह बिष्ट, संजीव कुमार, श्याम सुंदर, मोहनलाल, रजत शर्मा, सूरज खरवार एवं अमित कुमार आदि तमाम ग्रामवासी भी मौजूद थे।