पंतनगर में सस्ते गल्ले की दुकानों पर उमड़ी भीड़
पंतनगर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार ने राशन व दवाईयों को दुकानों को सुबह सात से दोपहर एक बजे तक खोलने का आदेश दिया है। साथ ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए मुफ्त पांच किलो राशन मुहैया कराने के आदेश भी दिए हैं। सोमवार को सुबह से ही पंतनगर में सस्ते गल्ले की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लंबी लाइनें लग र्गइं। इस दौरान यहां जुटी भीड़ में सरकार की सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी मजाघ्क बन कर रह गया। झा कालोनी, बेनी व टा कालोनी की सस्ते गल्ले की दुकानोंपर सामाजिक दूरी बनाए रखने पर कोई अमल नहीं किया गया। यहां एक दुकानदार जहां अपने ग्राहकों को राशन बांट रहा था, वहीं दूसरी दुकान सुबह नौ बजे तक भी नहीं खुलने से वहां भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई। जबकि ग्राहक सुबह छः बजे से लाइन में खड़े थे। इस बीच सुरक्षा विभाग व पुलिस ने भी भीड़ को हटाने का प्रयास किया।