उधमसिंहनगर में 93,198 लोगों को मुफ्त मिलेगी गैस
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन में गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इसी के तहत उज्जवला योजना के कनेक्शन धारकों को तीन माह तक निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 93,198 लोगों को केेन्द्र सरकार की इस घोषणा का लाभ मिलेगा। श्री ठुकराल ने बताया कि उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की चुनौतिपूर्ण अवधिा के दौरान भारतत सरकार ने अप्रैल से जून 2020 तक सभी उज्ज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस की घोषणा की है। इसके अंतर्गत सभी उज्जवला कनेक्शन के लाभार्थियों के बैंक खातों में रीफिल की राशि भेज दी जायेगी। ताकि वह इस धानराशि का उपयोग सिलेंडर खरीदने के लिए कर सकें। विधायक ठुकराल ने सभी से लॉक डाउन की अवधि के दौरान सरकार की गाईड लाईन का पालन करने की अपील की है।