आपदा में सभी का सहयोग जरूरीःडीएम
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है लेकिन जनता लॉकडाउन को एक व्यवस्था समझे क्योंकि यह आपदा पूरे विश्व में है और इस आपदा में सभी का सहयोग आवश्यक है। क्योंकि आपसी सहयोग से ही इस आपदा से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में पिथौरागढ़ जिले में आपदा आयी थी तो बतौर जिलाधिकारी उन्होंने वहां पर ऐसा भीषण मंजर देखा था कि 2 माह तक लोग कैद हो गये थे और उनके पास बिजली, पानी और भोजन तक की व्यवस्था नहीं थी और उस समय चॉपर के जरिए लोगो को सहायता उपलब्ध करायी गयी थी। ऐसे में यह लॉकडाउन में फिलहाल ऐसी दुश्वारियां नहीं आयी हैं क्योंकि सभी के पास बिजली, पानी, भोजन उपलब्ध है। जिन लोगो के पास भोजन नहीं है उन्हें जिला प्रशासन की ओर से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में परिस्थितियों को देखते हुए सभी अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेन्सी का पालन करें। जो लोग गली मोहल्ले में इसका पालन नहीं कर रहे उन्हें समझाबुझा कर घर भेजा जाये। तभी इस आपदा से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का लगभग 90 प्रतिशत लोग पालन कर रहे हैं। जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।