पेंशनधारकों की भीड़ उमड़ने से इलाहाबाद बैंक में अव्यवस्थाओं का बोलबाला

0

गदरपुर( उद संवाददाता)। समाज कल्याण विभाग से विधवा, विकलांग एवं वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशन धारकों द्वारा पैसा निकालने के लिए भारी संख्या में इलाहाबाद बैंक की गदरपुर शाखा पहुंचने पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला पैदा हो गया। भारी संख्या में पेंशन धारकों की भीड़ बैंक के सामने उमड़ पड़ी जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने में बैंक प्रबंधन को पापड़ बेलने पड़ गए। हालत बिगड़ने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने व्यवस्था को सुधारा और लोगों से लॉक डाउन के चलते नियमों का सख्ती के साथ पालन करने की बात कही। हुआ यूं कि इलाहाबाद बैंक में क्षेत्र के तमाम विधवा, विकलांग एवं वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशन धारकों के खाते हैं। बीते दिनों सोशल मीडिया पर पेंशन धारकों की पेंशन आने की खबर के वायरल होने पर पेंशन धारकों में बैंक से पैसा निकाल कर लाने की होड़ मच गई जिसके चलते मंगलवार को भारी संख्या में पेंशन धारक इलाहाबाद बैंक की गदरपुर शाखा के सामने जमा हो गए जहां लॉक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देते हुए बैंक कर्मियों ने बैंक के बाहर बनाए सुरक्षा चक्र के अनुसार पेंशन धारकों से एक-एक कर बैंक में आने के लिए अनुरोध किया लेकिन पेंशन धारकों की बढ़ती संख्या बैंक प्रबंधन के लिए भारी सिरदर्दी बन गई और वहां पेंशन धारकों का भारी जमावड़ा लग गया जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बुरी तरह प्रभावित होकर रह गई। बैंक कर्मियों के लाख समझाने बुझाने के बाद भी जब पेंशन धारक नियमों का पालन करते हुए दिखाई नहीं दिए तो हालत बिगड़ने पर बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा अव्यवस्था को सुधारते हुए पेंशन धारकों से निर्धारित दूरी पर खड़े रहकर पेंशन प्राप्त करने की अपील की गई। इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक ने सभी पेंशन धारकों से एक साथ पेंशन लेने ना आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बैंक आपकी सेवा में तत्पर है। सभी पेंशन धारकों को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचने के लिए मुंह पर मास्क लगाना जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग को प्राथमिकता देते हुए खुद को और दूसरों को भी इस बीमारी से बचाने के लिए जागरूकता दिखाना आवश्यक है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.