गरीब जरुरतमंदों को राशन वितरण में जुटी पुलिस

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति किसी आवश्यक सामान के लिये परेशान हो,इसके लिये पुलिस टीमें सक्रिय हो गई है। देर शाम पुलिस की टीमों ने विभिन्न कालोनियों में पंहुच गरीबों व असहायों को राशन वितरण किया। इस दौरान पुलिस ने लोगो से कोरोना वायसर से अलर्ट रहने की भी अपील की और लॉकडाउन का पालन करने को कहा। देश में कोरोना वायरस से सरकार ने देश में लॉकडाउन कर दिया है। ताकि जनता को इस वायरस से बचाया जा सके। साथ ही गरीबों व असहायों को मदद के लिये भी कहा गया है। रविवार को कोतवाली पुलिस के डायल 112 पर कई जगहों पर राशन न होने की सूचनाएं पुलिस के उच्चाधिकारियों को मिली। इस पर कोतवाली पुलिस ने कालोनियों में पहुंच जरुरतमंद लोगो के साथ ही झोपड़ियों में रह रहे लोगो को राशन पहुंचाया। पुलिस ने बाजार चैकी समेत आदर्श कालोनी,रम्पुरा,रेशमबाड़ी,पहाड़गंज के अलावा ग्राम बिन्दुखेड़ा में पंहुच राशन बांटा। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्टð ने बताया कि डायल 112 पर कई सुचनाएं मिली। जिनके पास राशन नहीं था,लोग भूखें थे। पुलिस की टीमों ने वहां पर पहुंच लोगो की मदद की। उन्होंने लोगो से लॉकडाउन का पालन को कहा। कहा कि जनता लॉकडाउन का पालन करें। ताकि सरकार कोरोना वायरस से लड़ सके। जनता का सहयोग जरुरी है। उन्होंने बताया कि टीमों में महिला दरोगा मंजू पवार,एर्सआ मनेाहर चन्द्र के अलावा कांस्टेबल हरीश सिंह,चन्द्रशेखर,ममता आदि शामिल थे।उधर सीपीयू कर्मी भी कालोनी में राशन वितरण कर रहे है। रविवार को शिवनगर में सीपीयू कर्मी धीरज सागर ने जरुरतमंद लोगो को राशन बांटा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.