लॉकडाउन को गम्भीरता से नहीं ले रहे लोग
काशीपुर। आपात स्थिति में किये गए लॉक डाउन को लोग यहां अब भी गंभीरता से नहीं ले पा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखा जा रहा है ऐसे में समय रहते प्रशासन ने सार्थक कदम नहीं उठाए तो भविष्य के परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं। देखा जा रहा है कि अघोषित कफ्र्यू में प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद आबादी वाले मोहल्लों में लोग सुबह शाम टहलने से लेकर घरों के आगे नजर आ रहे हैं। मोहल्लेबाजों ने लॉक डाउन को मजाक बनाकर रख दिया। खाली प्लॉट में बच्चे क्रिकेट खेलते देखे जा रहे हैं तो वहीं दूसरी और ग्रामीण इलाकों में खतरनाक महामारी के बढ़ते प्रभाव से बेखबर लोगों को तमाम एहतियातों से दूर खेतों में काम करने की होड़ मची है। हालात यही रहे तो समुदाय संक्रमण का दंश झेलना होगा जो बेहद भयावह है। दुनिया के लगभग 200 देशों में कहर बरपा रहे कोरोना के संक्रमण ने देश के अलग- अलग हिस्सों में अब तक दो दर्जन के करीब लोगों को मौत की नींद सुला दिया जबकि 900 के करीब लोग महामारी के प्रकोप से जूझते हुए जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं। संक्रमण से बचने का एकमात्र विकल्प प्रॉपर हैंडवाश आपसी मेलजोल से दूरी बनाते हुए घरों में रहना ही है इसके अलावा अब तक तक महामारी का कोई ठोस उपचार नहीं इजाद किया जा सका है।