नई दिल्ली(उद संवाददाता)। देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अबतक कुल 902 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 19 लोगों की मौत हुई है। हालांकि 83 लोग ठीक भी हुए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा केरल में है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। भारत में कोरोना वायरस अभी दूसरी स्टेज पर है। अभी तक महाराष्ट्र में चार, गुजरात और कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो महाराष्ट्र में 19, केरल, यूपी और हरियाणा में 11-11, कर्नाटक में पांच, राजस्थान में तीन, दिल्ली में छह, कर्नाटक में पांच, तमिलनाडु में दो, लद्दाख में तीन, पंजाब, तेलंगाना, जम्मू- कश्मीर, आंध्र प्रदेश में एक-एक व्यक्ति ठीक हुआ है। इस बीच भारत सरकार ने महामारी के चरण यानी सामुदायिक संक्रमण से निपटने की तैयारी तेज कर दी है। इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने 40 हजार वेंटिलेटर का आॅर्डर दिया है। इसमें से 30 हजार वेंटिलेटर भारत इलेक्ट्राॅनिक लिमिटेड से लिए जाएंगे। साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के स्वास्थ्य उपक्रम एचएलएल को भी 10 हजार वेंटिलेटर उपलब्ध कराने को कहा है। गौरतलब है कि बीते हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 1200 वेंटिलेटर खरीद की जानकारी दी गई थी। मगर अब इस आंकड़े में खासी बढ़ोतरी की गई है। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की दोनों कम्पनियों को इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित संख्या से ज्यादा भी यदि वेंटिलेटर उपलब्ध हों तो खरीद लिए जाएं। उधर इंदौर में लगाए गए कफ्र्यू में छूट के दौरान आज से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाहनों के संचालन के लिए आॅड-ईवन व्यवस्था लागू की जाएगी। तय व्यवस्था के तहत एक दिन आॅड नंबर, दूसरे दिन ईवन नंबर के वाहन बाहर निकल सकेंगे, जबकि तीसरे दिन पूरी तरह बंद रहेगा। व्यवस्था के तहत कफ्र्यू में छूट के घंटों के दौरान एक दिन आॅड नंबरों के वाहन निकलेंगे तो दूसरे दिन ईवन नंबर के वाहन चलेंगे। इसके साथ ही छूट के समय में बदलाव करते हुए इसे सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक किया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.