राधास्वामी सत्संग के अनुयाईयों ने हजारों लोगों को कराया भोजन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ठेरा प्रमुख राधा स्वामी सत्संग बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लो के निर्देशानुसार यहां राधा स्वामी सत्संग अनुयाईयों द्वारा पिछले दो दिनों से गली मोहल्लों में घूम कर हजारों ऐसे लोगों को भोजन कराया जा रहा है। जो कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भोजन नहीं कर पा रहा है। सेवादार भारत भूषण चुघ ने बताया कि बाबा अनुयाईयों द्वारा गत दिवस करीब 700 जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गये जबकि आज लगभग 2000 भोजन के पैकेट प्रातः से ही जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज ग्राम फुलसुंगा, सिडकुल, सिडकुल ढाल, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की कृष्णा कालोनी व मोहल्ला आजाद नगर, नीलकंठ मंदिर क्षेत्र आदर्श कालोनी, दुर्गा कालोनी भूरारानी सहित अन्य कई क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैम्प थाने में अल्मोड़ा की दो छात्रओं को भी भोजन कराया गया। जो वाहन न होने के कारण थाने में रूकी थीं। उन्होंने बताया कि डेरा प्रमुख बाबा गुरिन्दर सिंह ढिल्लों द्वारा देशभर के समस्त राधा स्वामी सत्संग के चिकित्सालय व सत्संग घर प्रशासन को सौंप दिये गये हैं तथा यह कहा गया है कि स्थानीय शासन प्रशासन जरूरतमंद लोगों के लिए इसका उपयोग कर सकती है। श्री चुघ ने बताया कि जनहित में किया जा रहा है यह कार्य निरतंर जारी रहेगा। भोजन वितरण कार्य में महिलाएं भी बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रही हैं। सेवा करने वालों में श्री चुघ के साथ हेमंत कालरा, रवि बांगा, रवि वर्मा, अंकित, शैरी बठला, तरूण अरोरा, मनीष चुघ, चरनजीत कौर, सोनिया कालरा, अन्नु कटारिया, सुमन छाबड़ा, कनिका चुघ, वीरजा कालरा, सिम्मी सेतिया सहित कई सेवादार शामिल थे।