पुलिस प्रशासन ने दी घरों में रहने की चेतावनी
गदरपुर(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन तक लगाए गए लॉक डाउन के चलते बुधवार को थाना अध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने नगर क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में पैदल भ्रमण कर लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी। इससे पूर्व प्रातः 7ः00 बजे से 10ः00 बजे तक सब्जी आदि की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 10ः00 बजे की समय अवधि पूर्ण होने के बाद पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रें के माध्यम से फल एवं सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को अपने अपने गंतव्य को जाने की चेतावनी दी गई और लॉक डाउन के दौरान आवाजाही करने वाले वाहन चालकों को रोककर जांच पड़ताल की गई। इस दौरान तहसीलदार भवन चंद राजस्व उपनिरीक्षक मुकेश कुमार थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, उपनिरीक्षक जितेंद्र खत्री, अशोक कुमार, एलआईयू के प्रभारी मोहम्मद रिजवान खान, हेड कांस्टेबल इंदर सिंह रावत, गोसाई राम आर्य, सिपाही विनोद कुमार, अजीत सिंह बोरा, रंजीत सिंह बिष्ट, देवेंद्र राम, नंदन राम, महिला सिपाही आशा कौशल, कल्पना भारती, रेखा सती, कृष्णा देवी एवं होमगार्ड दीपक शर्मा सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।