अघोषित कर्फ्यू के चलते राशन की दुकानों पर उमड़ी भीड़

दुकानदारों ने की मनमानी, तय रेट से अधिक मूल्य पर सामान बेचा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन कर रखा है। लेकिन प्रदेश में अघोषित कफ्र्यू की स्थिति बन चुकी है। गत दिवस जिला प्रशासन ने ऐलान किया था कि आज प्रातः 7 बजे से लेकर 10 बजे तक राशन, सब्जी व आवश्यक वस्तुओं की दुकानेें खुली रहेंगी जिसको लेकर प्रातः 6 बजे से ही लोगों का हुजुम इन दुकानों पर उमड़ने लगा। दुकानें खुलते ही सामान खरीदने वालों में मारामारी मच गयी। शहर की विभिन्न कालोनियों के अलावा मुख्य बाजार की सब्जी मण्डी, बगवाड़ा सब्जी मण्डी, खेड़ा सब्जी मण्डी, ट्रांजिट कैम्प सब्जी मण्डी, लालपुर सब्जी मण्डी सहित तमाम जगहों पर लोगों का हुजुम लग गया और खाद्य सामग्री खरीदने की होड़ मच गयी। कमोवेश यही स्थिति राशन की दुकानों में भी देखने को मिली जहां आटा, दाल, चावल, साबुन, तेल, घी, बिस्कुट, नमकीन जैसी खाने-पीने की वस्तुओं को खरीदने वालों का तांता लग गया। लोगों ने तय सीमा से अधिक जाकर सामग्री की खरीददारी की। क्योंकि जिला प्रशासन की चेेतावनी है कि आज प्रातः 10 के बाद 27 मार्च तक कोई भी दुकान नहीं खोली जायेगी। जनपद में मेडिकल स्टोर के अलावा अब 27 मार्च तक प्रत्येक दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेगी। ऐसे में लोगों का खाद्य सामग्री की खरीददारी करना स्वभाविक था। हालांकि कुछ राशन विक्रेताओं ने अपनी मनमानी भी खूब की और तय रेट से अधिक मूल्य पर उन्होंने राशन सामग्री बेची। लोग चाह कर भी इसका विरोध नहीं कर पाये। हालांकि कुछ एक जगह अधिक मूल्य लेने पर विरोध दर्ज कराया गया तो दुकानदारों का कहना था कि उन्होंने मुख्य बाजार से ही अधिक मूल्यों पर सामग्री क्रय की है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को ऐसी आपदा के समय कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.