सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार
गदरपुर। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालकर आम जनता को भयभीत करना एक युवक को भारी पड़ गया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 भोला कॉलोनी निवासी विनोद कुमार मैं बीते शनिवार को सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक पोस्ट डाली थी जिसके परिणाम स्वरूप लोगों में वायरल की गई पोस्ट की सत्यता को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने एक दूसरे से वायरल हुई पोस्ट की सत्यता को जानने का प्रयास किया लेकिन पड़ताल के दौरान पोस्ट झूठी पाई गई। वायरल की गई पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए एलआईयू गदरपुर उप यूनिट के प्रभारी को जांच के लिए निर्देशित किया गया, जिसपर उनके द्वारा की गई जांच पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट को वार्ड नंबर 1 भोला कॉलोनी निवासी विनोद कुमार द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट से वायरल किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा रविवार को विनोद कुमार को गिरफ्तार कर उसके िखलाफ धारा-336, 269, 505, आईपीसी के अलावा 66 आईटी एक्ट एवं 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोग शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रें में झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को भयभीत कर रहे हैं जो कि कानूनन अपराध है। उन्होंने कहा कि लोग सोशल मीडिया में किसी भी पोस्ट को बिना जांच पड़ताल और सत्यता के पोस्ट न करें, और अगर इस प्रकार से कोई सोशल मीडिया में पोस्ट वायरल करता है तो उसके िखलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर बरामद पोस्ट डाले जाने के मामले में वार्ड नंबर 1 भोला कॉलोनी निवासी विनोद कुमार नामक युवक के िखलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।