उत्तराखंड में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर

0

देहरादून(उद संवाददाता)। जनता कर्फ्यू का उत्तराखंड में अभूतपूर्व असर है। कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में उत्तराखंड का जनमानस दिल से जुटा है। राजधानी से लेक दूर दराज गांव तक सन्नाटा पसरा रहा। लोगों ने खुद को घरों तक सीमित रखा है। बाजार स्वतः बंद रहे।सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद है। कोरोना को हराने में जुटे योद्धा मुस्तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे हैं। उत्तराखंड में हीरोकार्प मोटर ने 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया। देहरादून में व्यापार मंडल और सर्राफा बाजार बाजार ने 25 मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया है। दून शहर में जनता कफ्र्यू का सुबह सात बजे से ही असर दिखने लगा। सड़कें सूनी पड़ रखी है। मुख्य मार्गों पर पसरा सन्नाटा पसरा रहा। सुबह 6ः30 पर खुलने वाली कई दुकानें बंद रही। प्रेमनगर मुख्य चैक पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों का जमाबड़ा रहता है, लेकिन आज सुनसान पड़ा है। सुबह चार बजे से खुल जाने वाली चाय नाश्ते की दुकानें भी बंद पड़ी हैं।उधर, लच्छीवाला डोईवाला देहरादून मुख्य मार्ग पर सड़कों पर पसरा सन्नाटा इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़कर राजधानी को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग सूना नजर आया। इस मुख्य मार्ग पर ऋषिकेश हरिद्वार जगहों से राजधानी की ओर आने वाले वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कफ्र्यू के आ“वान के चलते यह मुख्य हाईवे मार्ग रविवार को वीराने के रूप में दिखाई दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना के खिलाफ जंग के लिए जनता कफ्र्यू की अपील का नैनीताल में भी जबरदस्त असर देखने को मिला। नैनीताल की माल रोड, बड़ा बाजार, जय लाल साह बाजार, तल्लीताल व मल्लीताल बाजार पूरी तरह बंद है। शहर में पुलिस के वाहन गश्त कर रहे हैं। बेहद व्यस्ततम मल्लीताल व तल्लीताल रिक्शा स्टैंड में भी सुनसानी छाई है। सुबह साढ़े आठ बजे शहर में इक्का दुक्का लोग दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने घर भेज दिया। प्रशासन के आदेश पर फड़ खोखे, झील में नौकायन, बारापत्थर में घुड़सवारी बंद हैं। बस स्टेशन में सन्नाटा पसरा रहा। जनता कफ्र्यू का हल्द्वानी, रूद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा, बनबसा, टनकपुर, रामनगर, लालकुंआ, कालाढुंगी सहित तमाम शहरों में व्यापक में भी दिखा। लोग घरों में रहकर ही सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से जनता कफ्र्यू को सफल बनाने की अपील करते रहे। हरिद्वार में भी जनता कफ्र्यू का असर देखने को मिला। इसके चलते सड़कें सूनी और बाजार बंद रहे। शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्र जमालपुर कला आदि में जनता कफ्र्यू का असर साफ दिखा। इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ अधिकांश बंद रही। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। भवन निर्माण समेत अन्य कार्य भी बंद हैं। ग्रामीण क्षेत्र बहादराबाद में भी जनता कफ्र्यू को लेकर सभी ने सहयोग दिया है और सुबह से ही क्षेत्र के अधिकांश बाजार और रास्ते सन्नाटे से भरे हुए हैं। केवल जरूरी काम के ही लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल सहित अधिकांश औद्योगिक क्षेत्रें में स्वतः लॉकडाउन है। करीब 710 औद्योगिक उत्पादन इकाइयों वाले सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र की अधिकांश उत्पादन इकाइयों महिंद्रा हीरो मोटो कॉर्प और आईटीसी जैसी कंपनियों सहित अधिकांश कंपनियों में पूर्ण रूप से जनता कफ्र्यू के समर्थन में बंदी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.