कोरोना वायरस से देश में छठी मौत

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। ताजा मामला बिहार के पटना का है। मृतक हालही में कतर से लौटा था और पटना के एम्स में इलाज करा रहा था। उसकी उम्र 38 साल थी। इससे पहले मुंबई के अस्पताल में 63 वर्षीय कोरोना पीड़ित की मौत हो गई। मृतक को हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी भी थी। अब तक देशभर में कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से दो मौतें मुंबई में हुई हैं। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 349 हो गई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। चंडीगढ़ और वाराणसी में एक-एक नए मरीज सामने आए हैं। इस बीमारी से जबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 74 पहुंच गई है। इसके अलावा केरल में 52, दिल्ली में 27, राजस्थान में 25, पंजाब-गुजरात में 13- 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। असम में कोरोना का पहला केस सामने आया है। झारखंड से असम पहुंची साढ़े चार साल की बच्ची कोरोना से संक्रमित पाई गई है। उधर 263 भारतीय छात्रें को इटली से रेस्क्यू किया गया। एयर इंडिया का विशेष विमान इटली के रोम से उड़ान भरकर आज सुबह 9-15 बजे दिल्ली हवाई अîóे पर उतरा। सभी छात्रें को एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग और इमिग्रेशन के बाद दिल्ली में आईटीबीपी छावला कैंप भेजा गया। उधर वाराणसी के चितौरा सहमलपुर गांव में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीज दुबई से लौटा था। उसे वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया है। चंडीगढ़ में कोरोना का एक और मरीज सामने आया है। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गयी है। गुजरात में 13 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। गुजरात सरकार ने कहा कि अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और बडोदड़ा में आंशिक लाकडाउन लागू किया गया है। देश की जनता ने कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। आज जनता के लिए, जनता द्वारा कफ्र्यू लगाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.