नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 31 मार्च तक यात्री रेल सेवाएं पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। जबकिपंजाब प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते कुछ दिनों के लिए राज्य के कई जिलों को पूरी तरह से लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। जालंधर, पटियाला, होशियारपुर, कपूरथला, भटिंडा और नवांशहर जिले इसमें शामिल हैं। यहां से सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि जालंधर जिले में लॉकडाउन 25 मार्च की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। परिवार के केवल एक व्यक्ति को जरूरी कार्यों के लिए बाहर जाने की अनुमति होगी। आवश्यक चीजें बेचने वाली दुकानों को छोड़कर सब बंद हो जाएंगे। पटियाला में पूरी तरह से लॉकडाउन 24 मार्च तक, जबकि भटिंडा में 27 मार्च तक लागू रहेगा। नवांशहर और होशियारपुर जिलों में सभी प्रतिष्ठानों को 25 मार्च की मध्यरात्रि तक बंद कर दिया गया है, जबकि कपूरथला जिले में सोमवार से एहतियात के तौर पर यह लागू रहेगा। मुख्य सचिव करण अवतार सिंह ने जिला नियंत्रण कक्षों को मजबूत करने पर जोर दिया ताकि यहां आठ घंटे की दो शिफ्ट में रोज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम किया जा सके। उन्होंने इस उद्देश्य के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष का उपयोग करने का सुझाव दिया है। इससे पहले कोरोना वायरस के मद्देनजर राजस्थान सरकार ने रविवार से 31 मार्च तक टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। हालांकि, इस दौरान रोजमर्रा की जरूरत वाली सामानों जैसे सब्जी और दूध की दुकानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। इनके अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी। इससे पहले कुछ राज्यों ने कुछ शहरों में लॉकडाउन किया है लेकिन राजस्थान इसे पूरे सूबे में लागू करने वाला पहला राज्य बना।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.