प्रदेश में चौबीस घंटे में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। प्रदेश के कुंमाऊ व गढ़वाल के कई जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने शासन प्रशासन को अलर्ट रहने का कहा है। हालांकि देहरादून समेंत प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है, जिसमें कुंमाऊ के नैनीताल, पिथौरागढ़ व ऊधम सिंह नगर के कई हिस्सों के साथ ही गढ़वाल के देहरादून, उत्तरकाशी व चमोली में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट पर सरकार ने भी जिला प्रशासन को राहत एंव बचाव कार्य के लिए पुख्ता निर्देश दिये है, इसके साथ ही आपदा प्रबंन्धन व कंट्रोल रूम को भी अलर्ट कर दिया गया है। वही प्रशासन ने नदी किनारें बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है। दून समेंत प्रदेश के कई जिलों मे ंशुक्रबार को हल्की बारिश हुई, जिससें उमस बढ़ गई।