यूएसनगर में अभूतपूर्व रहा जनता कर्फ्यू
सुबह सात बजे से ही सड़के हुईं वीरान, पूरी तरह से बंद रहा बाजार, सड़कों पर सिर्फ पुलिस और सीपीयू
रूद्रपुर/किच्छा/लालपुर/गदरपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस को लेकर दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वायरस के बचाव के लिए देश की जनता सेे अपील की थी कि 22 मार्च को यानि आज पूरे देश में जनता कफ्र्यू लागू किया जायेगा। जिस प्रकार से देश ही नहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है उसको लेकर देश की जनता ने प्रधानमंत्री की इस अपील को आत्मसात करते हुए जनता कफ्र्यू को अपना पूर्ण सहयोग दिया। आज प्रातः 7 बजे से ही रूद्रपुर ही नहीं वरन जनपद की ही सारी सड़के वीरान हो गयीं। सभी लोग अपने घरों में कैद हो गये और सड़कों पर सिर्फ सन्नाटा पसरा नजर आया। इक्का-दुक्का लोगों की बात छोड़ दें तो सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ पुलिस बल और सीपीयू कर्मी ही नजर आये। जनता कफ्र्यू अभूतपूर्व रूप से सफल रहा और इस जनता कफ्र्यू की सफलता का श्रेय सिर्फ जनता को ही जाता है कि जिन्होंने कोरोना वायरस के खतरे के प्रति जागरूक होते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस अपील का समर्थन किया है। आज प्रातः 7 बजे से ही मुख्य बाजार, आवास विकास, इंदिरा चैक, काशीपुर बाईपास रोड, जगतपुरा, इंदिरा कालोनी, मलिक कालोनी, प्रीत विहार, श्यामप्रसाद मुखर्जी चैक, मलिक कालोनी, मॉडल कालोनी, सिंह कालोनी सहित शहर की तमाम कालोनियों और बस्तियों में सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस कर्मी औैर सीपीयू सुबह से ही इंदिरा चैक, काशीपुर बाईपास रोड, डीडी चैक पर तैनात नजर आये। इस दौरान कुछ एक लोग वहां से गुजरते नजर आये जिनसे उन्होंने पूछताछ की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनता कफ्र्यू दौरान आवश्यक सेवाओं में योगदान देने वाले लोगों को जाने दिया गया वहीं इस दौरान कुछ लोग चैपहिया वाहनों और दुपहिया वाहनों से भी आते जाते नजर आये तो पुलिस ने उनको भी बिना पूछताछ के नहीं जाने दिया। जनता कफ्र्यू के दौरान मुख्य बाजार की दुकानों के अलावा शहर की हर कालोनी और बस्तियों की दुकानें पूरी तरह से बंद नजर आयीं। यहां तक की जो पान और चाय के छोटे-छोटे जोे खोखे कभी भी बंद नहीं होते थे आज जनता कफ्र्यू के चलते वह भी पूरी तरह से बंद नजर आये। जनता कफ्र्यू का बड़ा असर हर किसी पर देेखने को नजर आया और जनता कफ्र्यू पूरी तरह से सफल रहा और जनता में यह संदेश चला गया कि जब भी इस प्रकार की महामारी फैलती है तो देश की जनता देश की सरकार के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील बच्चों से लेकर बूढ़ों तक असर कर गयी और समाज के सभी वर्गों ने इस जनता कफ्र्यू को अपना पूर्ण सहयोग दिया। वहीं किच्छा में भी जनता कफ्र्यू पूरी तरह से सफल नजर आया। आदित्य चैक से लेकर रेलवे स्टेशन रोेड तक पूरी तरह से बाजार बंद नजर आया हर जगह पुलिस तैनात रही। सुबह 7 बजे से लेकर ही बाजार में सन्नाटा पसरा रहा और किच्छा बाजार पूरी तरह से बंद नजर आया। उधर लालपुर में भी आज सड़कों पर सन्नाटा नजर आया। यहां छोटी बड़ी सभी दुकानें बंद रही। लोगों ने जनता कफ्र्यू का पूरा समर्थन किया। गदरपुर-कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को प्रातः 7ः00 बजे से रात्रि 9ः00 बजे तक जनता कफ्र्यू मैं सहभागिता प्रदान किए जाने के आ“वान का व्यापक असर देखा गया सुबह से ही बाजार में दुकानें बंद रही और इक्का-दुक्का लोगों की आवाजाही नजर आई। कोरोना वायरस के खतरे के अलर्ट के मध्य नजर विभिन्न गली मोहल्ले और चैराहों पर सन्नाटा पसरा रहा। शासन प्रशासन के आवश्यक सेवाओं के बदस्तूर जारी रहने के दिशा निर्देश के बावजूद मेडिकल स्टोर भी बंद रहे। जनता कफ्र्यू के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रें में अपनी गश्त जारी रखकर शांति एवं कानून व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा नगर क्षेत्र के अलावा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रें का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखी गई। वहीं, स्थानीय अभिसूचना इकाई की गदरपुर उप यूनिट के प्रभारी उपनिरीक्षक मोहम्मद रिजवान खान द्वारा भी जनता कफ्र्यू के दौरान स्थिति का जायजा लिया गया और जनता कफ्र्यू के दौरान अनावश्यक रूप से मार्ग पर घूमने वाले लोगों से जवाब तलब किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनता कफ्र्यू के दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चैबंद बनाए रखा गया। जनता कफ्र्यू का इस कदर व्यापक असर रहा कि आमतौर पर गली मोहल्लों में खुले रहने वाले पान, बीड़ी एवं चाय की दुकानों के अलावा छोटे बड़े फड़ और खोखे आदि भी पूरी तरह से बंद रहे। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रें में भी जनता कफ्र्यू का खासा असर देखा गया।निकटवर्ती ग्राम खेमपुर, बलराम नगर, सुख शांति नगर, चमनगंज, महावीर नगर, गुरुनानकपुर, आदर्श नगर, नारायणपुर, गोपालनगर, बराखेड़ा, मुकुंदपुर, नंदपुर, सीतापुर, विशनपुर, रोशनपुर, लखनऊ, गदरपुरा, सूरजपुर, चकरपुर एवं मेहतोष में भी छोटे बड़ी दुकानें बंद रखकर जनता कफ्र्यू का समर्थन किया गया।काशीपुर- एहतियाती प्रयासों के बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आ“वान पर लगाया जनता कफ्र्यू पूरी तरह सफल देखा जा रहा है। सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गली मोहल्लों में भी दरवाजे बंद नजर आए। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घूम-घूम कर क्षेत्र का जायजा लेते देखे गए। सड़कों पर इक्का-दुक्का गुजरते वाहनों को रोककर सघन पूछताछ की जा रही है। वाहनों के शोरगुल थम गए। हाईवे पूरी तरह शांत है। सुबह खुलने वाली चाय नाश्ते की दुकानें बंद रही। आवास विकास, वैशाली कॉलोनी, चैती चैराहा, बाजपुर रोड, खड़कपुर, देवीपुरा, शुगर फैक्ट्री कॉलोनी, सुभाष नगर,टांडा उज्जैन, ढकिया गुलाबो,कलशमंडप रोड, मुरादाबाद रोड, कवि नगर, गौतम नगर, कटोरा ताल, लक्ष्मीपुर पट्टðी, रामनगर रोड, चामुंडा बिहार, एसडीएम कोर्ट, मानपुर रोड समेत औद्योगिक आस्थान महुआ खेड़ा गंज में भीअपराहन बाद तक सड़के सूनी रही। माना जा रहा है कि 14 घंटों के लिए लगाए इस कफ्र्यू से महामारी के संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।