गोली काण्ड के खिलाफ़ काशीपुर में बाजार बंद
व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा को बदमाशों ने मारी गोलीएअस्पताल में भर्ती
काशीपुर। व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा को सरेशाम हथियारबंद बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने के बाद शहर का माहौल काफी गर्म हो गया है। घटना के विरोध में आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के दर्जनों पदाधिकारियों ने एकजुट होकर बाजार बंद कराया। व्यापार मंडल ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों को बेनकाब करने की मांग की है। उधर दिल्ली के एक अस्पताल में व्यापारी नेता की हालत नाजुक बताई जा रही है। गौरतलब है कि शिव नगर कॉलोनी निवासी दीपक वर्मा पुत्र धर्मवीर वर्मा की मेन बाजार में धर्म ज्वेलर्स के नाम से प्रतिष्ठान है। गतरात्रि जब वह प्रतिष्ठान बंद कर महाराणा प्रताप चौक से होकर घर जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने नैनीताल बैंक के समीप प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक वर्मा को रोककर उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां बरसा दीं। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर असलाह लहराते मौके से फरार हो गए। पुलिस प्रशासन को जैसे ही मामले की भनक लगी वह तत्काल मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में व्यापारी नेता को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। सरकारी अस्पताल में व्यापारी नेता की हालत नाजुक देऽ उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से देर रात व्यापारी नेता दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। इसी को लेकर आज सुबह देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आशीष अरोड़ा बॅाबी के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने बाजार बंद कराया। विरोध प्रदर्शन मैं जनशत्तिफ़ विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ ऽान नेे कहा कि संगठन के संरक्षक दीपक वर्मा के साथ घटित घटना निंदनीय है। इसी मामले को लेकर आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक डॉ- जगदीश चंद्र को ज्ञापन सौंपकर हमलावरों के शीघ्र गिरफ्रतारी की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि यदि समय रहते कातिलाना हमले के आरोपी पकड़े नहीं जाते तो वह विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पुरुषोत्तम वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, शेऽ अब्दुल अजीज कुरैशी, शादाब चौधरी, अंशु रस्तोगी, जतिन अरोरा, संयोग चावला, अनिल अग्रवाल, राकेश नरूला, सुनील टंडन, मुकेश अग्रवाल, आकाश गर्ग, मुकेश गुलाटी, काका डाबर, मंसूर अली, सत्यम अरोरा, राजीव प्रणामी, प्रदीप भल्ला, हरिओम अरोरा, इलियास माहीगीर आदि थे।
जल्द होगा खुलासाःएसएसपी
काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते कोतवाली में पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया मामला व्यत्तिफ़गत रंजिश का हो सकता है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को ऽंगाला जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि दिल्ली के अस्पताल में व्यापारी नेता की हालत ठीक है। उनसे बकायदा फोन पर संपर्क कर इस बारे में और जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने कहा कि घटना लूट की नहीं हो सकती। कप्तान श्री दाते ने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक डॉ- जगदीश चंद्र के नेतृत्व में क्षेत्रधिकारी राजेश भट्ट की अगुवाई में आधा दर्जन टीमें संदिग्धों की पूछताछ में लगी हैं और जल्द ही हमलावर सलाऽों के पीछे होंगे। इससे पूर्व एसएसपी ने मातहतों की आपात बैठक बुलाकर अलग-अलग टीमें गठित करते हुए संदिग्धों से पूछताछ के निर्देश दिए। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम घटना के बाद से क्षेत्र में जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व्यापारी नेता पर हुए जानलेवा हमले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।