सिडकुल में उत्पादन शटडाउन के लिए सौंपा ज्ञापन

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। युवा समाजसेवी व कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार को ज्ञापन सौंप केरोना संक्रमण काल तक सिडकुल में उत्पादन शटडाउन करते हुये श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश देने की मांग की। गाबा नें समाजसेवी भानु चुघ के साथ सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार से मुलाकात कर उन्हें सौंपे ज्ञापन मेें कहा कि पूरा विश्व इस समय हाई अलर्ट है। यह रोग बहुत संक्रामक है। इसका फैलाव बहुत तेजी से होने एवं इसके ईलाज की कोई कारगर दवा उपलब्ध न होनें के कारण इस रोग की तुलना प्लेग व हैजा जैसे रोगो से की जा रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार सहित तमाम राज्य सरकारों द्वारा जनहानि रोकने, रोग को न फैलने देने व आम जनता से इस संक्रामक रोग से बचाव हेतु कम से कम सामाजिक सक्रियता की अपील की जा रही है। चीन, नार्वे, इटली आदि देशों के बाद अब भारत में भी औद्योगिक शटडाउन से ही इस रोग के फैलाव पर नियंत्रण किया जा रहा है। उन्होेंनें कहा कि रूद्रपुर के औद्योगिक आस्थान में लगभग एक लाख मजदूर कार्य करते है। निर्माण कार्य के दौरान कच्चे माल की अनलोडिंग से लेकर, निर्माण, पैकिंग से लेकर उसको देश-विदेश तक भेजनें के दौरान उत्पाद मजदूर के हाथो के संपर्क में आता है। इसी के साथ मजदूर बेहद सघन बस्तियों में रहते है। यह पूरा ताना-बाना किसी भी संक्रामक रोग के फैलाव के लिये आदर्श स्थितियों का निर्माण करता है। यदि एक भी मजदूर के संक्रमित हो जानें पर यह परिस्थितियां भारी विपदा खड़ी कर देंगी। ऐसे में भारी जनहानि भी हो सकती है। कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा नें राज्य सरकार से मांग करते हुये कहा कि सिडकुल में तत्काल औद्योगिक शट डाउन कर सभी स्थायी व ठेका मजदूरो को सवैतनिक अवकाश दिया जाये, क्योंकि सभी मजदूर उद्योगो से मिलनें वाली मजदूरी पर ही निर्भर हैं। यदि उनको अवकाश देकर उनका वेतन काटा गया, तो भी उनके सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो जायेगा। अतः मजदूरो के हित को ध्यान में रखते हुये उनको वेतन दिये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना ही समाज हित में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.