स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। वार्ड 32 भूरारानी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में अमरदेव शाखा व ध्रुव शाखा के दर्जनों स्वंय सेवकों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। स्वंय सेवकों के साथ उत्तराखंड प्रदेश के डिसेबल्ड स्पोर्ट्स सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने भी सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया। इसी दौरान श्री चुघ ने सभी प्रदेश एवं देश वासियों से अनुरोध करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय महामारी नोबल कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हर भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहें, आने वाले कुछ सप्ताह तक, जब तक बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकले। छोटे बच्चे एवं 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें। व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान पर सेनेटाइजर आवश्यक रूप से रखें, अपने कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट से बचें, किसी के अभिवादन में हाथ न मिलाएं, नमस्ते के साथ अभिवादन करें। यदि किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम या छींक आ रही हो उस व्यक्ति से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाएं रखें। सभी लोग नियमित रूप से साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोयें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं, एवं भीड़भाड़ वाले जगह जाने से बचें। किसी भी तरह की दैनिक उपभोग की वस्तुओं को एकत्रित न करें दैनिक उपभोग की समस्त प्रकार की दुकानें पूर्ण रूप से खुली रहेंगी। किसी भी प्रकार की आशंकाओं व अफवाहों से बचें। इस रविवार यानी 22 मार्च 2020 को जनता कफ्र्यू का पालन करें। कल 22 मार्च को शाम 5 बजे, 5 मिनट तक सभी सेवक जो देश में कोरोना मुक्त करने के लिए सेवा दे रहे है, उनका धन्यवाद घर की बालकनी में खड़े होकर ताली बजाकर या घण्टी बजाकर करें। इस दौरान राजेश सक्सेना, भोला सैनी, अमर जीत, लक्ष्मण सैनी, सपन सिंह, दीपक राणा,भुवनेश, रंजीत सैनी, सुबोध पासवान, जयवर्धन सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.