चिकित्सालयों में सेनेटाइजर से धुलवाये जा रहे हाथ

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जानलेवा कोरोना वायरस से सतर्कता एवं सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन के निर्देश पर जिला मुख्यालय में जिला चिकित्सालय सहित सभी प्रशासनिक व विभागीय कार्यालयों में प्रवेश से पूर्व समस्त स्टाफ कर्मियों सहित कार्य के लिए आने वाले लोगों के हाथ सेनेटाइजर से धुलवाए जा रहे हैं। जिसके पश्चात ही भीतर कार्यालय में प्रवेश कर सकते हैं। जिला चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर उपचार के लिए आने वाले रोगियों व उनके तीमारदारों को रोककर तैनात चिकित्साकर्मियों द्वारा सभी के हाथों को सेनेटाइजर से धुलवाया जा रहा है साथ ही उन्हें मंुह ढककर भीतर जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मुख्य द्वार पर ही एएनएम दीपा जोशी भी चिकित्सालय में आने वाली महिलाओं को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सेनेटाइजर से हाथ धोने के लिए प्रेरित करते हुए बता रही हैं कि सेनेटाइजर से हाथ कम से कम आधा मिनट पूरी तरह साफ करना चाहिए और खांसी, जुकाम से पीड़ित रोगी के नजदीक नहीं आना चाहिए। वहीं समस्त पुलिस कार्यालयों व विभागीय कार्यालयों के मुख्य द्वार पर भी स्टाफ सहित कार्य के लिए आने वाले अन्य लोगों के हाथों को भी सेनेटाइजर से धुलवाए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.